किसान ने लगाया खेत को समतल करने का आरोप,,अधिकारियों से लगाई मदद की गुहार

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में गांव के बाहर स्थित खेत पर गांव के कुछ लोगों ने कब्जा कर खेत को समतल कर दिया है। कब्जा मुक्त कराने की बात कहने पर किसान को धमकाते हैं। पीड़ित ने डीएम को शिकायती पत्र देकर खेत को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला चुर्खीबाल निवासी श्याम बिहारी ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि उनका एक खेत बरौली गांव के बाहर मौजा बरौली में गाटा संख्या 181 स्थित है। यह गांव से बाहर रहते हैं। इसका फायदा उठाकर गांव के कुछ लोगों ने उनके खेत पर अवैध रूप से कब्जा जमा लिया। इतना ही नहीं हाल ही में उन्होंने खेत में मिट्टी डालकर उसे समतल कर दिया है। जब उन्हें इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने ग्रामीणों से कब्जा हटाने के लिए कहा। जिस पर वह झगड़े पर आमादा हो गए। पीड़ित ने डीएम से उसके खेत पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाने और खेत को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की है।

Leave a Comment