Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में नलकूप का स्टार्टर चोरी होने की सूचना पड़ित किसान ने कोतवाली में की थी। लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र भेजकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकरीराजा निवासी धर्मेंद्र सिंह ने एसपी को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि उन्होंने अपने खेत में सिंचाई के लिए नलकूप लगवाया था। जिसे चलाने के लिए बिजली का कनेक्शन लेने के साथ ही स्टार्टर भी लगवाया था। बीती पांच अगस्त को उसके खेत से नलकूप का स्टार्टर चोर चोरी कर ले गए हैं। उन्होंने दो व्यक्तियों पर शक जाहिर करते हुए बताया कि उनसे उसकी रंजिश चलती है। जिसके चलते वह लोग उसे परेशान करते हैं। इसको लेकर उन्होंने कोतवाली में भी शिकायत की थी। लेकिन अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। पीड़ित किसान ने एसपी से मामले में रिपोर्ट दर्ज कराकर उसके नलकूप का स्टार्टर बरामद कराने की गुहार लगाई है।