जालौन क्षेत्र में किसानों की समस्याओं को लेकर किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन,, की ये मांग

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले क्षेत्रीय किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर समस्या का निस्तारण कराने की मांग की है।
भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष देव सिंह पटेल के नेतृत्व में रामेश्वर दयाल, शिवसिंह, चतुर सिंह, तारासिंह, नारायणदास, निखिल, आदि ने तहसीलदार एसके मिश्रा को ज्ञापन देकर बताया कि तहसील क्षेत्र में अतिवृष्टि व आलोवृष्टि से हजारों एकड़ फसल नष्ट हो चुकी है। खेतों में अभी भी पानी भरा हुआ है। गायर व आसपास के इलाके में 400 से 500 एकड़ जमीन जलमग्न है। खेतों में पानी भर जाने के कारण उसमें खरीफ की बोई गयी फसल सड़ गई है और पूरी तरह नष्ट हो गयी। लगभग दो माह से पानी भरे रहने के कारण उसमें जहरीले कीड़े पैदा हो गये हैं।

फसल नष्ट होने व जहरीले कीड़े होने के ग्रामीणों को परेशानी हो रही है और बीमारियों की आशंका बढ़ रही है। किसानों ने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि पानी की निकासी की उचित व्यवस्था कराई जाए। इसके लिए सड़क किनारे नाले को खुदवाया जाए जिससे पानी निकल सके। इसके अलावा सड़क को काटकर माइनर के माध्यम से भी पानी निकाला जा सकता है। बताया कि यदि ऐसा नहीं होता है तो पानी भरे रहने से रवी की फसल की बुआई नहीं हो सकेगी। जिससे किसानों को और नुकसान होगा। क्योंकि रवी की फसल लगभग सभी स्थानो ंपर होती है। इसके अलावा उन्होंने अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसल का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। किसानों ने नारेबाजी करते हुए समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने की मांग की जिससे किसान अपने खेतों में रवी फसल की समय से बुआई कर सके। इस मौके पर रामकुमार बाथम अकोढ़ी दुबे, शिवसिहं, रामेश्वर दयाल, चतुर सिंह, सोनू कुशवाहा, राजकुमार, अनुरुद्ध सिंह, सुनील कुमार, दिनेश कुमार, बलराम सिंह, अवधेश, उमा शंकर, जगदीश प्रसाद, योगेंद्र, दामोदर मौजूद रहे।

Leave a Comment