किसानों ने लगाया पशुपालकों पर जबरन खेत में जानवर घुसा देने का आरोप,,एसडीएम से लगाई गुहार

(रिपोर्ट बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में पशुपालकों द्वारा खेत में जानवर घुसा देने एवं मना करने पर लड़ाई झगड़े पर आमादा होने की शिकायत पीड़ित किसानों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर की है।
क्षेत्रीय किसान कामता प्रसाद, सुरेंद्र सिंह, भगवती प्रसाद, सौरभ, संतराम, अतीक, प्रहलाद सिंह, मानसिंह, गोविंद दास, श्रीकृष्ण कुशवाहा, गंगाराम, शोभाराम आदि ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके खेत बिरिया बुजुर्ग मौजा में स्थित हैं। नगर के कुछ पशुपालक उनके मौजे में अपने पालतू पशुओं को चराने के लिए ले जाते हैं। उन्होंने खेतों में तिली, धान आदि की फसल बोई है। चरते हुए पशु खेत में घुस जाते हैं। खेत में पशु घुसकर फसल को बर्बाद कर रहे हैं। जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। जब पशुपालकों को खेत में पशु घुसाने से मना करते हैं, तो वह लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। पीड़ित किसानों ने एसडीएम से पशुपालकों को खेतों में पशु को घुसाने से मना किए जाने की मांग की है।

Leave a Comment