
नशेबाज बाप ने अपने हाथों छीन ली बेटे की जिंदगी,,देखिये पूरी खबर
Gorakhpur news today । एक बड़ी खबर गोरखपुर जनपद से मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोरखपुर के गोला कोतवाली बड़हलगंज के चौतीसा गांव में शनिवार रात एक दिल दहलाने वाला घटना सामने आयी है, जहां नशे में धुत एक पिता ने अपनी ही लाइसेंसी दोनाली बंदूक से अपने पुत्र और बहू पर गोलियां चला दीं। बताया जा रहा है कि इस हमले में पुत्र अनूप यादव (38) और छोटी बहू सुप्रिया यादव (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल से दोनो को बीआरडी मेडिकलकॉलेज भेजा गया। जहा इलाज के दौरान पुत्र
अनूप की मौत हो गई।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, बड़हलगंज क्षेत्र के रहने वाला आरोपी पिता हरि यादव, जो रिटायर्ड होमगार्ड है, शराब के नशे में घर पहुंचा था। परिजनों ने उसके शराब पीने की आदत और आए दिन होने वाले घरेलू विवाद पर आपत्ति जताई। बताया जा रहा है कि इससे नाराज होकर हरि ने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाली और अपने बेटे अनूप के सीने में गोली मार दी, जबकि बहू सुप्रिया के बाएं हाथ और पेट में गोलियां लगीं।

गोली चलने की आवाज से गांव में सनसनी फैल गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी हरि यादव को बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने कही यह बात
इस घटना के सम्बंध में थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह ने बताया कि हरि को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने कही यह बात
स्थानीय लोगों के अनुसार, हरि यादव शराब का आदी है और अक्सर नशे में घर में विवाद करता था। घायल सुप्रिया का पति जीतनारायन यादव इस समय बाहर है। इस घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
