जालौन क्षेत्र के इस केंद्र पर शुरू हुआ खाद वितरण,, पूजन के बाद शुरू हुई बिक्री,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में क्रय विक्रय समिति जालौन में आठ वर्षों से सिर्फ गेहूं की खरीदारी हो रही थी और किसानों को मिलने वाली खाद व्यवस्था बंद थी। समिति के अध्यक्ष व अपर जिला सहकारी अधिकारी के प्रयासों के बाद समिति में एक बार फिर खाद आ गयी है। सोमवार को पूजन के साथ खाद की बिक्री शुरू की गई।
अपर जिला सहकारी अधिकारी हरिदास यादव ने खाद बिक्री का शुभारंभ कराते हुए कहा कि क्रय विक्रय समिति में बीते आठ वर्ष से खाद की बिक्री बंद थी। किसानों के हितों को देखते हुए खाद की बिक्री शुरू कराई जा रही है। पहली खेप में यूरिया की 450 बोरी आईं हैं। जिनका सोमवार से वितरण शुरू हो गया है। शीघ्र ही समिति में डीएपी की भी उपलब्ध हो जाएगी। समिति में खाद आने से किसानों को खाद मिलने में सहूलियत होगी और उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा। समिति के अध्यक्ष राजा सिंह सेंगर गधेला ने कहा कि किसानों को खाद मिलने में हो रही परेशानी को देखते हुए वह भी परेशान थे। समिति में खाद उपलब्ध कराने के लिए वह प्रयासरत थे। इन्हीं प्रयासों का नतीजा है कि सोमवार से खाद का वितरण शुरू हो गया है। समिति में खाद आने से किसानों को खाद लेने में परेशानी कम होगी। इसके पूर्व पंडित चंद्रशेखर त्रिपाठी ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराई और गोविंद सिंह बापू भिटारा ने फीता काटकर खाद की बिक्री शुरू कराई। सबसे पहले अजय सिंह सेंगर, रामू दुबरा, विजय सिंह ने खाद खरीदी। इसके बाद भी खाद लेने वाले किसानों की लाइन लग गई। इस मौके पर शैलेंद्र कुमार सहायक विकास अधिकारी, धर्मेंद्र सिंह सचिव, सतीश सेंगर, उपेंद्र सिंह राजावत सहकारिता, रामनरेश तिवारी, गोविंद नरायण बापू भिटारा, शिवम तिवारी लेखाकार, सोनू चौहान आदि मौजूद रहे हैं।

Leave a Comment