
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर छिरिया सलेमपुर के पास चलते हुए ट्रक में अचानक से आग लग गई। कुछ ही देर में ट्रक धू धूकर जलने लगा। किसी तरह चालक और परिचालक ने ट्रक से कूदकर जान बचाई। हादसे के बाद कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ। एक्सप्रेस वे की टीम और दमकल ने आग पर काबू पाया। तब तक ट्रक जलकर खाक हो गया था।
मंगलवार की रात बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक झांसी से हरदोई की ओर जा रहा था। देर रात जब ट्रक छिरिया सलेमपुर गांव के नजदीक बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के किमी संख्या 204 के पास पहुंचा तभी अचानक से चलते हुए ट्रक में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया और ट्रक धू धूकर जलने लगा। ट्रक चालक अंकित कुशवाहा (39) निवासी चिरगांव, झांसी व परिचालक राहुल वंशकार (20) निवासी जिला झांसी किसी तरह कूदकर जान बचाई। ट्रक में आग लगने की जानकारी होते ही छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय व बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की टीम मौके पर पहुंच गई और दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम और एक्सप्रेव वे की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ट्रक जलकर राख हो गया था। आग लगने के बाद एक्सप्रेस वे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया था। जिसे कुछ ही देर में सुचारू कर दिया गया।
