(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर में इंवर्टर से निकली चिंगारी से कबाड़ की दुकान में आग लग गई। आग लगने के कारण दुकान में रखा तकरीबन एक लाख रुपये का कबाड़ का सामान व गल्ला आदि जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा निवासी फीरोज पुत्र फैजान की औरैया मार्ग पर चुंगी नंबर चार के पास कबाड़ की दुकान है।

रविवार की शाम वह दुकान बंद कर घर चला गया। रात करीब नौ बजे अचानक इंवर्टर से निकली चिंगारी से उसकी दुकान में आग लग गई। दुकान के पास से निकल रहे राहगीरों ने आग लगने की जानकारी दुकानदार को दी। आग लगने की सूचना पर पूरा परिवार मौके पर पहुंच गया और दमकल को सूचना देकर आग बुझाने का प्रयास करने लगा। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस व दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। दमकल ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा तकरीबन एक लाख रुपये का कबाड़ का सामान व गल्ला आदि जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि आग लगने के कारण दुकान के पीछे बंधे मवेशियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। फीरोज ने बताया कि उनकी दुकान में आग इंवर्टर से हुई स्पार्किंग के चलते लगी। आग लगने के कारण लगभग एक लाख रुपये का प्लास्टिक, लोहा, टीन, बाल, गल्ला आदि जलकर राख हो गया है।

