पान मसाला फेक्ट्री में लगी आग,,कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

Lucknow news today। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक पान मसाला फैक्ट्री में आज अचानक आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है । आग कैसे लगी है अभी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में गोमती पान मसाला की फैक्ट्री है। बताया जा रहा है कि यहां पर गोमती पान मसाला बनाया जाता है और फिर यहां से सप्लाई की जाती है। आज दोपहर यहां पर अचानक आग लग गई। फैक्ट्री से उठ रही धुएं की लपटों की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है । इस संबंध में पुलिस द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया कि पुलिस व फायर स्टेशन की सहायता से आग को पूर्ण रूप से बुझा लिया गया है और कोई जनहानि नहीं हुई है।

Leave a Comment