रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today। जालौन क्षेत्र में युवकों ने पहले तो साथ में बैठकर शराब पी इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहजादपुरा निवासी अभिषेक व नितिन ने पहले तो साथ बैठकर शराब पी। शराब के नशे में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने लगा और उनके बीच हाथापाई होने लगी। वहां मौजूद लोगों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन किसी ने नहीं सुनी। जिसके बाद मौजूद लोगों ने पुलिस बुला ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है।
महिला ने लगाया रंजिश के चलते मारपीट का आरोप, पुलिस ने की कार्यवाही
जालौन। रंजिश के चलते महिला के साथ मारपीट व धमकी दिए जाने के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरकौती निवासी सुमन देवी ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के ही कमल बाबू उसके परिवार से रंजिश मानते हैं। रंजिश के चलते अक्सर विवाद करते रहते हैं। शांति बनाए रखने के लिए परिवार के लोग शांत रहते हैं। जिससे उसके हौसले बढ़ गए। महिला ने आरोप लगाया कि शुक्रवार की सुबह वह घर के बाहर बैठी थी तभी कमल बाबू वहां आ गए और धमकाने लगे। जब उसने रोकना चाहा तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोरगुल सुनकर जब आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े तो शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।

