Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान में हुआ ध्वजारोहण,, अपर निदेशक ने सम्बोधन में कही यह बात

Lucknow news today। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास, बख्शी का तालाब, द्वारा ७८ वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर, संस्थान के अपर निदेशक बी डी चौधरी के कर कमलों से ध्वजारोहण किया गया तथा ध्वजारोहण के उपरान्त संस्थान के बुद्धा सभागार में एक महत्वपूर्ण व अद्यतन रुप से अत्यंत उपयोगी वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त वैचारिक संगोष्ठी में, संस्थान के समस्त अधिकारियों/कार्मिकों तथा कतिपय स्थानीय प्रबुद्ध शिक्षित वर्ग के सम्माननीय लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


वैचारिक संगोष्ठी के संचालन के दौरान, संस्थान के अपर निदेशक बी डी चौधरी द्वारा, अपने अध्यक्षीय उद्बोधन के माध्यम से उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए, सर्व प्रथम देश की स्वतंत्रता और स्वतंत्रता दिवस मनाने के सन्दर्भ में, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को उजागर करते तथ्यपरक घटकों व घटनाओं के विषय में, वर्णन करते हुए, देश के भीषण स्वतंत्रता संग्राम में, जिन महापुरुषों ने अपना अमूल्य जीवन का बलिदान किया उनके विषय में बताते हुए, उन सभी को एक भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की। सभागार में उपस्थित जनसमूह को पुनः सम्बोधित करते हुए बताया कि संस्थान की रचनात्मक गतिविधियों में गतिशीलता लाने एवं विकास की दृष्टि से आज के दिन, हम सभी को एक पवित्र, अद्वितीय व अक्षुण्ण संकल्प दिवस के रूप में मनाना चाहिए तथा यह प्रतिबद्धता भी प्रकट करनी चाहिए कि संस्थान के प्रशासनिक स्तर द्वारा प्रदत्त कार्यों को हम सभी तन-मन से, निष्ठापूर्वक व ईमानदारी से प्रतिपादित करेंगे। अद्यतन प्रगति के परिप्रेक्ष्य में, विगत वर्षों में प्राप्त उपलब्धियों तथा आगामी प्रस्तावित कार्यक्रमों व योजनाओं के विषय में विस्तृत रूप से बताते हुए, यह कहा कि आज की तिथि में, हमारे संस्थान परिसर के अन्तर्गत, आवासीय प्रशिक्षण सत्रों को , आयोजित करने के परिप्रेक्ष्य में, प्रशिक्षु प्रतिभागियों के आवास हेतु, निर्माणाधीन क्रमशः दो छात्रावासों , जिनकी क्षमता एक हीं समय , १३२ व २०० प्रतिभागियों की होगी, जो सन्निकट भविष्य में, शीघ्र हीं तैयार हो जायेंगे।

इस प्रकार आवासीय प्रशिक्षणों को आयोजित करने की क्षमता, एक हीं समय, लगभग ५५० प्रतिभागियों की हो जायेगी।
वैचारिक संगोष्ठी में, संस्थान की उप निदेशक डा० नीरजा गुप्ता, डा० एस के सिंह, डा० अशोक कुमार, डा० संजय कुमार, डा० शिव बचन यादव, डा० गरिमा सिंह तथा अन्य लोगों द्वारा स्वतंत्रता दिवस और इसके ऐतिहासिक पक्ष में महत्वपूर्ण व सारगर्भित विचारों को साझा किया गया ।
उक्त अवसर पर, हमारे देश के प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट, ” पौधा मां के नाम ” के अन्तर्गत समस्त अधिकारियों/कार्मिकों द्वारा परम्परागत पौधा रोपण किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के डा० एस के सिंह के मार्ग निर्देशन व प्रबन्धन की दृष्टि से संस्थान के हीं डा० नवीन सिन्हा, डा० अशोक कुमार, मो० शहन्शाह तथा प्रदीप मिश्र का सराहनीय योगदान रहा है। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के सहायक निदेशक राजीव कुमार दूबे द्वारा सुचारू ढंग से, किया गया।

Leave a Comment