Sitapur news today । सीतापुर जनपद के विसवा के बाबा छोटेलाल बाल विद्यालय रामाभारी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुन्ना जादूगर ऐंड पार्टी द्वारा जादू का प्रदर्शन किया गया। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय चेतना सामाजिक समरसता व शैक्षणिक जागरुकता पर आधारित जादू के सभी आइटम बहुत सराहनीय व मनोरंजक तथा शिक्षा प्रद रहे। विद्यालय के बच्चों अभिभावकों व उपस्थित ग्रामवासियों ने भूरि भूरि सराहना की।

विद्यालय प्रबंधक साहित्य भूषण कमलेश मौर्य मृदु ने उपस्थित जनो का स्वागत करते हुये आजादी के महत्व व नागरिक कर्तव्य बोध पर प्रकाश डाला। संरक्षक खुशी राम मौर्य व पूर्व सदस्य क्षेत्र पंचायत राजकुमार मौर्य एवं सह व्यवस्थापक रामनरेश पुजारी ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किया।

प्रधानाध्यापक अश्विनी श्रीवास्तव ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का प्रारंभ ध्वजारोहण व राष्ट्र गान से हुआ व मिष्ठान्न वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Contact for Advertisement : 9415795867






