दुर्गा मंदिर के पास वाहन चेकिंग दौरान मिली सफलता
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Kalpi / jalaun news today । जालौन जनपद के कालपी में शनिवार को नायब तहसीलदार के नेतृत्व वाली उड़नदस्ता टीम ने चेकिंग के दौरान 7 लाख की नगदी बरामद की है। इस दौरान कोई प्रपत्र न दिखाए जाने पर उसे जब्त कर लिया गया है।
लोकसभा चुनाव निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उड़नदस्ता टीमों का गठन किया है जो क्षेत्र में सक्रिय रहकर चुनाव प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर नजर रखती है। शनिवार को नायब तहसीलदार हरदीप सिंह के नेतृत्व वाली टीम प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद के साथ हाईवे स्थित दुर्गा मंदिर पर चैकिंग कर रही थी इसी दौरान टीम को चार पहिया वाहन संख्या यू पी 71एक्स 0199 की तलाशी ली तो उसमें 7 लाख रुपये नगद बरामद हुए हैं। इस दौरान गाडी में सवार राजीव यादव पुत्र दशरथ यादव बोधला आगरा और चालक कृष्णा पुत्र विश्वनाथ मिश्रा निवासी मनीगंज कालपी नगदी संबंधी किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं दिखा सके थे। जिसके चलते टीम ने बरामद नगदी को कब्जे में लेकर जब्त कर लिया है। बरामदगी के दौरान उप निरीक्षक राजेश कुमार सिपाही मुईद, योगेश बाबू और गौरब कुमार भी शामिल रहे।