
Jalaun news today । रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए खाद्य़ विभाग की टीम ने नगर में चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने आधा दर्जन दुकानों से सात नमूनों को उठाया है। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। टीम के नमूने भरने की खबर लगते ही दुकानदार दुकानों की शटर डालकर इधर उधर होते नजर आए।
सावन व रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए मिलावटखोर भी सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे में मिलावटखोरी रोकने के लिए खाद्य विभाग की टीम ने नगर में चेकिंग अभियान चलाया। जिला खाद्य अधिकारी डॉ. जतिन कुमार के नेतृत्व में खाद्य एवं स्थानीय राजस्व विभाग की टीम द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान में दुकानों से नमूने उठाए गए। जिनमें ज्वालागंज में परचून की चार दुकान से बूंदी, पिसी हल्दी, सरसों का तेल, व पापड़ के नमूने भरे गये। सीओ आफिस के सामने संचालित होटल से बूंदी के लड्डू व खोया बर्फी एवं एक दुकान से खोया का नमूना भरा गया। खाद्य पदार्थों की चेकिंग अभियान की खबर जैसे ही नगर के दुकानदारों को हुई तो दुकानदार अपनी अपनी दुकानों की शटर डालकर इधर, उधर होते नजर आए। टीम ने भरे गए सभी सात नमूनों को सील करके जांच के लिए भेजा है। इस मौके पर नायब तहसीलदार गौरव कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल शंखवार, कन्हैयालाल, महेश प्रसाद, वैभव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।








