झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी के बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि चुनावी हार के डर से जांच एजेंसियों की निष्पक्षता खत्म कर एजेंसियों को बीजेपी का प्रकोष्ठ बनाकर केंद्र सरकार क्या-क्या कर रही है अब यह बात किसी से छुपी नहीं है।
बता दे आपको झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित जमीन और मनी लांड्रिंग के आरोप में आज 7 घंटे हुई पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद विपक्षी पार्टियों ने भारतीय जनता पार्टी पर करारा प्रहार करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने X पर लिखते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला है।
X पर लिखी यह बात
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल साइट X पर लिखा कि बिहार चंडीगढ़ और अब झारखंड भाजपा ने एक ही हफ्ते में लोकतंत्र और संघवाद को तार तार कर दिया है। चुनावी हार के डर से जांच एजेंसियों की निष्पक्षता खत्म कर एजेंसियों को बीजेपी का प्रकोष्ठ बनाकर केंद्र सरकार क्या-क्या कर रही है अब यह बात किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने कहा कि अहंकार में चूर भाजपा की हेकड़ी अब जनता तोड़ेगी राष्ट्रीय जनता दल हेमंत सोरेन के साथ खड़ी है।