Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

किसान व युवाओं की समस्या के समाधान के लिए पूर्व राज्यसभा सांसद ने की सरकार से ये मांग,,

Jalaun news today । किसान व युवाओं की समस्याओं को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद ने केंद्र व प्रदेश सरकार से समस्याओं के समाधान की मांग की है।
सपा नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीराम पाल ने विभिन्न समस्याओं को लेकर बताया कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। घोषित न्यूनतम मूल्य पर कानूनी गारंटी होनी चाहिए। इसे लेकर पूरे देश के किसान आंदोलन कर रहे हैं। लगभग एक हजार से अधिक किसानों की मृत्यु हो चुकी है। सरकार को इस दिशा में कदम बढ़ाने चाहिए। इसी तरह प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। सरकारी व निजी प्रशिक्षण संस्थानों से युवाओं को बीटीसी, बीएलएड, डीएलएड, नर्सिंग कोर्स इंजीनियरिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए सरकारें लाखों रुपये खर्च कर रही हैं। लेकिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भी युवाओं को नहीं के बराबर ही सरकारी या निजी संस्थाओं में रोजगार मिल रहा है। यही कारण है कि प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं की संख्या तो बढ़ रही है लेकिन उनका समायोजन नहीं हो पा रहा है। बेरोजगारों की बड़ी तादाद भविष्य को लेकर चिंतित नजर आ रही है। ऐसे में किसानों के लिए जिस प्रकार एमएसपी कानून जितना जरूरी है उसी प्रकार प्रशिक्षत बेरोजगारों को नौकरी या रोजगार देने के लिए सरकारी गारंटी के लिए संसद में कानून बनाया जाना आवश्यक है। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार से इस दिशा में पहल करने एवं दोनों काननों को बनाकर अतिशीघ्र लागू किए जाने की मांग की है।

Leave a Comment