Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में मजनुओं की फब्तियों से तंग हैं छात्राएं,,परिजनों ने लगाया यह आरोप,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

आपका अपना पेपर

Jalaun news today । पुलिस की एंटी रोमियों टीम के सुस्त हो जाने के कारण नगर में मजनुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। सड़क पर घूमते ये मजनु स्कूली छात्राओं तथा राहगीर महिलाओं के लिए परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं। यह आरोप अभिभावकों ने लगाते हुए पुलिस से मजनुओं पर रोक लगाने की मांग की है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार अभिभावक अखिलेश लाक्षाकार, मुकेश श्रीवास्तव , मनीष परिहार, अरविंद कुमार, सुनील त्रिपाठी आदि ने बताया कि बस स्टैंड के आसपास छात्राओं के इंटर कालेज संचालित हो रहे। यहां बड़ी संख्या में छात्राओं का आना जाना रहता है। इसके साथ ही चुर्खी रोड पर महाविद्यालय संचालित हो रहे हैं। इन विद्यालयों व महाविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं की संख्या ज्यादा होने के कारण बस स्टैंड तथा चुर्खी रोड बाला जी के आसपास छात्राओं का आना जाना लगा रहता है। छात्राओं की संख्या ज्यादा होने के कारण यहां पर मजनुओं का जमावड़ा लगा रहता है। आरोप है कि मजनुओं की चहलकदमी तथा उनके द्वारा स्कूली छात्राओं तथा युवतियों को देखकर कसीं जानें वाली फब्तियों के कारण ये परेशान हैं। मजनुओं की ओछी हरकतों के कारण युवतियां का चलना मुश्किल हो रहा है।

सीओ ने कही यह बात

इस सम्बंध में सी ओ शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी ने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है। अगर ऐंटी रोमियो टीम सक्रिय नहीं है तो सक्रिय किया जायेगा।

Leave a Comment