Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बाजार के लिए निकली युवती हुई लापता,,परिजनों ने की पुलिस से मदद की गुहार

Jalaun news today ।जालौन नगर में दो दिन से बाजार गई बेटी के लापता होने की शिकायत पिता ने कोतवाली में की। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर यवती की तलाश शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मुरलीमनोहर निवासी अब्दुल हमीद ने पुलिस को बताया कि गुरूवार को उनकी बेटी नजमा गुरूवार की शाम करीब पांच बजे घर से बाजार जाकर कुछ सामान लेने के लिए कहकर निकली थी। देर शाम तक जब वह सामान लेकर वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की। नाते रिश्तेदारों के यहां और उसकी सहेलियों के यहां पूछतांछ करने के बाद भी बेटी का कोई पता नहीं लग सका। पिता ने बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार कोतवाली पुलिस से लगाई है। वहीं, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Comment