Lucknow news today । रंगों के पर्व में किसी प्रकार का कोई खलल ना पड़े इसको लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी ने लखनऊ की शराब व भांग एवं अन्य इसी तरह की नशे की दुकानों को 25 मार्च को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। इसके आदेश डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने जारी कर दिए हैं।
जारी निर्देश में कही यह बात
डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने जारी किए गए अपने निर्देश में कहा कि होली के पर्व पर लोक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की अंतर्गत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनपद लखनऊ में संचालित समस्त आबकारी अनुज्ञापियों देसी विदेशी मदिरा बियर मॉडल शॉप भांग ताड़ी व बार आदि को 25 मार्च को बंद रखा जाएगा और इस बंदी के लिए अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल नहीं दे होगा।