25 दिसम्बर को गायक कलाकारों से गुलजार होगा ग्वालियर का महाराजबाड़ा,,ग्वालियर गौरव दिवस पर ये होंगे कार्यक्रम

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर को देश के नामचीन गायक कलाकार जुटेंगे । दरअसल 25 दिसंबर को ‘ग्वालियर गौरव दिवस ‘ के अवसर पर ग्वालियर का प्रसिद्ध महाराज बाड़ा गायक कलाकारों की मधुर धुनों से गुलजार होगा। इस बात की जानकारी ग्वालियर के कलेक्टर ने ट्वीट करके दी।

ग्वालियर कलेक्टर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ग्वालियर गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य अतिथि मैं 25 दिसंबर को महाराज बाड़े पर भव्य आयोजन होगा।

इस आयोजन में विश्व विख्यात सरोद वादक अमजद अली खां व उनके सुपुत्र एवं देश की मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल व सारेगामा के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
25 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां करना शुरू कर दिया गया है और आज कलेक्टर ग्वालियर ने तैयारियों की समीक्षा बैठक की।

Download our app : uttmapukarnews

Leave a Comment