एक बड़ी खबर बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात ( UAE) के दुबई से मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दुबई में मंगलवार को हुई भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट पूरी तरह से जलमग्न हो गया और वहां पर बाढ़ के हालात हो गए । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एयरपोर्ट पर हुए जल भराव के बाद दुबई जाने वाली 15 और भारत जाने वाली 13 उड़ानों को रद्द कर दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में मंगलवार को भारी बारिश हुई और इस बारिश की वजह से पूरा शहर जल मार्ग खो गया मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बारिश की वजह से दुबई का एयरपोर्ट भी पूरी तरह से जलमंडल हो गया है और इसके चलते वहां पर 28 उड़ानों को रद्द कर दिया गया बताया जा रहा है कि इनमें दुबई जाने वाली 15 और भारत की 13 उड़ानों को रद्द कर दिया गया।
