Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

हर्षोल्लास से हुआ यहियागंज व्यापार मंडल का होली ईद मिलन समारोह

Holi Eid meeting ceremony of Yehiyaganj Business Board held with great enthusiasm

दर्जनों व्यापारियों को मिला भामाशाह सम्मान

गर्मी को देखते हुए बाजारों में लगाए जाएंगे प्याऊ

( राकेश यादव )

Lucknow news today। लखनऊ में यहियागंज व्यापार मण्डल के गंगा जमुनी तहजीब के परिचायक होली एवं ईद मिलन समारोह रविवार को रामलीला मैदान ऐशबाग में हुआ।
इस अवसर पर यहियागंज बाजार को दिशा दिखाने सन्तोष जैन, कैलास चन्द्र जैन, वीर कुमार जैन, विशम्भर पाण्डेय, राजकिशोर रस्तोगी, रमेश चन्द्र वर्मा, मोहम्मद अकील, सईद अहमद खान, मंजू गोयल, हरिनरायन गुप्ता, सगीर अहमद, वीरेन्द्र कुमार जायसवाल, श्याम सुन्दर गुप्ता, ताराचन्द्र अग्रवाल, ललित मोहन गुलाटी (चन्नी भईया), मोहनलाल पटवा, चन्द्रप्रकाश जायसवाल, अशोक कुमार गुप्ता, गयादत्त पाण्डेय, सीताराम अग्रवाल को भामाशाह सम्मान से विभूषित किया गया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी झटपट प्रतियोतिगा में प्रतिभाग लेने वाले को लकी ड्रा के माध्यम से प्रथम द्वितीय तृतीय विजेता घोषित किये गये। अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बताया कि यहियागंज बाजार प्रदेश में सबसे बड़ी एवं पुरानी बाजार है यहां पर सभी धर्मो के व्यापारी व्यापार करते है और एक दूसरे का सहयोग करते है हमारी बाजार गंगा जमुनी तहजीब को भली भांति निभाते है होली एवं ईद मिलन जैसे त्यौहार एक दूसरे के साथ मिलकर मनाते है। बड़े त्यौहारों में सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बन्द कर त्यौहार में सहभागिता करते है। जैसे इस बार होली दो दिन की थी तो हिन्दू मुस्लिम सभी दुकाने बन्द रहीं हैं बिना भेद भाव के हम एक दूसरे के सहयोग में खड़े रहते है इस वर्ष होली के ईद पड़ गयी उसके बाद नवरात्रि का पड़ रहीं थी इस लिए सभी कार्यक्रमों के बाद आज ईद एवं होली मिलन समारोह एक साथ मना रहें हैं आज सभी लोग एक दूसरे के गले मिलकर बधाईयां दी। आज सभी व्यापारियों को 20 मई को होने वाले चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि अप्रैल मई की गर्मी को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों गर्मी से बचाव के लिए प्याऊ लागाया जायगा।


लखनऊ व्यापार मण्डल के आये हुए अतिथि चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, पवन मनोचा विनोद अग्रवाल, अनुराग मिश्र, अभिषेक खरे, उमेश शर्मा, जितेन्द्र सिंह चैहान, युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता वरिष्ठ महामंत्री अरविन्द पाठक, सुमित गुप्ता, महामंत्री प्रियांक गुप्ता मनीष अरोड़ा को युवा अध्यक्ष कुश मिश्रा वरिष्ठ महामंत्री समीर जैन, सनी लालवानी, विशाल गुप्ता जितेन्द्र सुमानी, सेहरान अब्बास ने सम्मानित मंच पर बैठाया।

Leave a Comment