Delhi news today । देश की राजधानी दिल्ली में आगामी 25 फरवरी को अपनो बुंदेलखंड उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी बुधवार को बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष और फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने दी । श्री बुंदेला ने बताया कि दिल्ली के तालकटोरा में विशाल “अपनो बुंदेली उत्सव” का आयोजन होने जा रहा है , जिसमें बुन्देलखण्ड के प्रमुख संगठन बुंदेली सेना, अपनो बुन्देलखण्ड ट्रस्ट -बुन्देलखण्ड विकास परिषद, बुन्देलखण्ड उत्सव समिति, राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त ट्रस्ट, बुन्देलखण्ड मोर्चा, बुन्देलखण्ड न्यूज ,नोएडा लोक मंच, टेन न्यूज , गहोई वैश्य एसोसियेशन व अन्य प्रमुख संगठन भाग ले रहे है।
25 फरवरी को दिल्ली में आयोजित होगा “अपनों बुंदेली उत्सव”
Like & subscribe & share
उन्होंने बताया कि बैठक प्रमुख रूप से केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री, महेश शर्मा (पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद) ,पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश सुलखान सिंह, चित्रकूट कामतानाथ प्रमुख द्वार महंत मदन गोपाल जी महाराज, अशोक ध्यानचंद (1975 विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता , 1972 म्यूनिख ओलंपिक कांस्य पदक विजेता – हॉकी खिलाड़ी व अर्जुन अवार्ड विजेता) , डॉ एस के दुबे ( पूर्व महानिदेशक पुरातत्व विभाग) ,संतोष पटेरिया (वरिष्ठ इतिहासकार) , संजय सिंह व बुन्देलखण्ड की प्रमुख हस्तियां शिरकत करेंगी। इस मौके पर राजा बुंदेला के साथ महेश सक्सेना( संयोजक आयोजन समिति) , के के दीक्षित, आदिश जैन , अवधेश कुमार चौबे, राजेंद्र कुमार पुरवार, प्रवीण नायक , मो परवेज, लोकेश रैकवार , गोविंद नारायण तिवारी , संत कुमार गुप्ता , डॉ आश्रय सिंह , राजन धमेरिया व अन्य मौजूद रहे।