Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भेज रहा हूं स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हे बुलाने को,,मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर किया लोगों को जागरूक

20 मई को भूल न जाना,बोट डालने आने को

Lalitpur news today । पूर्व माध्यमिक एवम प्राथमिक विद्यालय तेरा ब्लॉक बिरधा के बच्चों द्वारा गांव मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।इस अवसर पर गांव के चौराहों पर गगनभेदी नारे लगाए गए।इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी ने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश के क्रम में समस्त ग्रामवासियों को सबसे पहले मतदान करना अनिवार्य है।इसके बाद जलपान नाश्ता एवम अपने घर का कार्य करे।बूथ लेविल अधिकारी भगवत सिंह बैस ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का निर्देश है कि समस्त जिलों में शत प्रतिशत मतदान हो।अतः हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि 20 मई को होने वाले निर्वाचन में अपना गांव का मतदान प्रतिशत सबसे ज्यादा हो।यह कार्य सभी के सहयोग से ही सम्भव हो सकता है।
भेज रहा हू स्नेह निमंत्रण प्रिय मतदाता तुम्हे बुलाने को 20 को भूल न जाना,बोट डालने आने ।अतः आप सभी ग्राम के मतदाता 20 मई को पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेरा में सादर आमंत्रित है।इस अवसर पर बूथ लेविल अधिकारी भगवत सिंह बैस ग्राम पंचायत विकास अधिकारी खेमचंद वर्मा,प्रधान प्रतिनिधि दीपचंद अहिरवार,शरीफ खान,अक्षय किलेदार,रीतेश यादव,अंजली नायक,अर्चना ठाकुर,जयपाल सिंह ठाकुर,काशीराम अहिरवार,हरवाई, संतोष सिंह,आदि गांव के प्रमुख लोग उपथित रहे।

Leave a Comment