(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । जन समस्याओं को मौके पर निस्तारण के लिए तहसील सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में 19 शिकायतें पंजीकृत हुई। जिनमें दो का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है।
संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन डीएम राजेश कुमार पांडेय व एसपी डॉ. ईराज राजा की उपस्थिति में तहसील सभागार में संपन्न हुआ। सर्दी के मौसम के चलते संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचने वाले फरियादियों की संख्या भी कम रही। संपूर्ण समाधान दिवस में मात्र 19 फरियादियों ने पहुंच कर अवैध कब्जा, मारपीट, बिजली, अतिक्रमण की शिकायतें दर्ज कराईं। इस दौरान राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की चार-चार, नगर पालिका व कृषि विभाग की तीन-तीन, डूडा व विकास विभाग की दो-दो व समाज कल्याण विभाग की एक शिकायत पंजीकृत हुई। जिसमें पुलिस विभाग व राजस्व विभाग की एक-एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान डीएम ने अधीनस्थों को निर्देश देकर कहा कि शिकायत के निस्तारण में यदि शिकायतकर्ता असंतुष्ट हो तो निस्तारण आख्या में यह भी स्पष्ट करें। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम सुशील कुमार, सीओ राम सिंह, तहसीलदार एसके मिश्रा, बीडीओ प्रशांत कुमार, बीईओ शैलजा व्यास, एसडीओ कौशलेंद्र सिंह, ईओ सीमा तोमर, पूर्ति निरीक्षक अजीत कुमार, आदि मौजूद रहे।