Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में डीएम व एसपी ने पैदल मार्च निकालकर लोगो को दिलाया सुरक्षा का एहसास,,

In Jalaun, DM and SP took out a foot march and gave people a sense of security.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । भगवान श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में विराजमान होने की मौके पर 22 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर प्रशासन सतर्क है। डीएम व एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ नगर की सड़कों पर पैदल मार्च किया और लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।
शनिवार को डीएम राजेश कुमार पांडेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने एसडीएम सुशील कुमार, सीओ रामसिंह व कोतवाल विमलेश कुमार एवं पुलिस फोर्स के साथ नगर की सड़कों पर पैदल मार्च निकाला। प्रशासन ने नगर की सड़कों पर भ्रमण कर भगवान श्रीराम के 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर नगर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की और उन्हें सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए। नगर में झंडा चौराहा, सब्जी मंडी, पानी की टंकी, तहसील रोड से देवनगर चौराहे तक किए भ्रमण में डीएम व एसपी ने राहगीरों और दुकानदारों से नगर की शांति व्यवस्था को लेकर जानकारी ली। साथ ही उन्हें विश्वास दिलाया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए है। कोई उन्हें परेशान करता है तो तत्काल पुलिस की सहायता लें।

Leave a Comment