रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में कक्षा आठ की छात्रा बंदरों के डर से गिरकर गभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल ले जाते समय छात्रा की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।
रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम जगम्मनपुर निवासी प्रताप दोहरे नगर के मोहल्ला खंडेराव में किराए के मकान में रहकर पानी पूरी का काम करते हैं। परिवार में पत्नी बबली के अलावा दो बेटे बड़ा बेटा विशाल (17) व छोटा बेटा साहिल (15) एवं बेटी अंजली (13) हैं। अंजली कक्षा आठ की छात्रा थी। गुरूवार की दोपहर अंजली स्कूल आने के बाद घर पर थी। शाम करीब चार बजे वह घर की छत पर चली गई। इसी दौरान अचानक वहां बंदर आ गए, जिनसे डरकर अंजली भागने लगी। भागते वक्त वह संतुलन खो बैठी और छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। गिरने के कारण उसे सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। अंजली के गिरने की आवाज सुनकर परिजन तत्काल उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गईं अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। अंजली की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
