रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में बेखौफ चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़ कर घर में रखे सोने चांदी के आभूषण को चोरी कर लिए । पीड़ित गृहस्वामी ने चोरी की सूचना कोतवाली में दी है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला तोपखाना निवासी असलम पुत्र रहीश बीती 25 मई को पत्नी रूबीना के बीमार होने पर उपचार कराने के लिए उन्हें ग्वालियर लेकर गए थे। इस दौरान घर में ताला पड़ा था। जब वह पत्नी का उपचार कराकर 28 मई को घर वापस आए तो घर ताला टूटा पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी कमरे और अलमारी का ताला भी टूटा पड़ा था। साथ ही अलमारी में रखी दो जोड़ी पायल, एक ब्रासलेट व चार अंगूठी चोरी हो गयी थी। घर में हुई चोरी की घटना के बाद गृहस्वामी ने आसपास घरों में लगे सीसीटीवी कैमरा की पुटेज देखी तो एक व्यक्ति संदिग्ध दिखा है। जिसके बाद गृहस्वामी ने चोरी की लिखित सूचना कोतवाली पुलिस को दी साथ ही संदिग्ध व्यक्ति से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दी है। पीड़ित की तहरीर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही सीसीटीवी कैमरा में दिख रहे संदिग्ध चोर की तलाश कर रही है। कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस चोर की तलाश की जा रही है, शीघ्र ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

