Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन के इस गांव में गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा,, हुई मूर्ति की स्थापना

A procession was taken out with musical instruments in this village of Jalaun, the statue was installed

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में नवरात्रि के पहले दिन अकोढ़ी दुबे में मां के काली स्वरूप व गौड बाबा की मूर्ति स्थापना को लेकर गांव में गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के स्थापना स्थल पर हवन पूजन व वैदिक रीति रिवाज के साथ मूर्ति की स्थापना की गई।


मंगलवार को चैत्र मास की प्रतिपदा पर मां के काली स्वरूप व गौड बाबा की मूर्ति की स्थापना की गई। स्थापना से पूर्व गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ शुभ मुहूर्त में स्थापना स्थल से हुआ। शोभायात्रा गांव की गलियों और चौराहों से होते हुए निकली। इस दौरान काली माता व गौड बाबा की मूर्ति को लेकर पुजारी बृजलाल कुशवाहा के नेतृत्व में आगे चल रहे थे। भुजरिया वाले तालाब पर बने मंदिर में स्थापित हो रही मूर्तियों की गांव में जिस गली से होकर शोभायात्रा निकल रही थी दर्शक मूर्ति स्वरूप को देखकर भाव विभोर हो रहे थे और शोभायात्रा पर फूल बरसाकर स्वागत कर रहे थे। डीजे की धुनों पर गाते थिरकते हुए भक्त शोभायात्रा के साथ स्थापना स्थल पर पहुंचे। जहां विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन कर मूर्तियों की स्थापना की गई। इस मौके पर डोलू निरंजन, सुशील प्रजापति, रामकुमार बाथम, संजीव द्विवेदी, धर्मेंद्र कुशवाहा, दया शंकर, निखिल बाथम, रिषभ पिपरैया आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment