Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र के इस गांव में सफाई व्यवस्था समेत अन्य समस्याएं हैं। जिनके चलते ग्रामीण परेशान हैं। शिकायत के बाद भी सुनवाई न होने से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीण ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम छानी खास निवासी रामजी पांडेय ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में काफी समय से सफाई व्यवस्था ध्वस्त है। गांव में सफाई कर्मी नियमित सफाई करने के लिए नहीं आते हैं। कभी कभार ही सफाई किए जाने से नालियों में भी सिल्ट जमा हो गई है। बारिश होने पर रास्ते में जलभराव हो जाता है। ऐसे में लोगों को निकलने में दिक्कत होती है। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं और बच्चों को उठानी पड़ती है। इसी तरह नमामि गंगे योजना के तहत गांव में जो पाइप लाइन डाली गई है उसे भी खोदकर ठीक से बंद नहीं किया गया है। जिसके चलते इन रास्तों से होकर वाहन निकालने में दिक्कत होती है। कभी कभार वाहन इन रास्तों में फंस जाते हैं जिससे वाहन चालक परेशान होते हैं। बताया कि इन समस्याओं को लेकर प्रधान व ब्लॉक में शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। पीड़ित ग्रामीण ने एसडीएम से गांव की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है।