Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन के इस गांव में नौनिहालों को डायरिया से बचाने के लिए दिया गया प्रशिक्षण,,

In this village of Jalaun, training was given to protect infants from diarrhea.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । विकास खंड के ग्राम खजुरी में रैकिट इंडिया के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में डायरिया नेट जीरो के तहत जिसमे ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया।
खजुरी गांव में डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम के माध्यम से गुलाबी दीदी ने ग्रामीण महिलाओं को नौनिहालों की स्वास्थ्य सुरक्षा के सम्बंधित सात सूत्रों बताया। जिसमें बच्चो में होने वाले डायरिया रोग के लक्षण्एा बचाव और उपचार के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान गांव मे गुलाबी दीदियों ने ओआरएस काउंटर लगाया गया और बच्चों को ओआरएस पिलाया। साथ ही ओआरएस के महत्व के बारे में बताया। पानी की कमी से बच्चों में होने वाले निर्जलीकरण और ओआरएस से पानी की कमी को पूरा करने से संबंधित प्रक्रिया को बेबी स्पंज के माध्यम से समझाया गया। बीसी रूद्रप्रताप सिंह ने बताया कि प्रखंड में 1000 से ज्यादा गुलाबी दीदियों का चयन कर इनको डब्ल्यूएचओ द्वारा सात सूत्रीय बिंदुओं पर प्रशिक्षण देकर नौनिहालों के जीवन रक्षक ढाल के रूप में तैयार किया जा रहा है। गुलाबी दीदियां घर घर तक पहुंच कर डायरिया प्रबंधन और डायरिया के प्रति महिलाओं को जागरूक करने का काम कर रही हैं। इस दौरान डायरिया नेट जीरो किट का भी वितरण किया गया।

Leave a Comment