Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अधूरी पड़ी नाली बनी परेशानी का सबब,,महिला ने दिया एसडीएम को शिकायती पत्र, की ये मांग

Jalaun news today । जालौन नगर में पानी की निकासी के लिए बनी नाली अधूरी पड़ी है। जिसके चलते महिला के घर के सामने जलभराव हो रहा है। पीड़िता ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर अधूरी पड़ी नाली को पूरा कराने की मांग की है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र के मोहल्ला रावतान निवासी किरन देवी ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके मोहल्ले में निजी मकान के अलावा अन्य लोगों के भी मकान हैं। उसकी गली में सीसी रोड बनी हुई है। सीसी रोड के दोनों ओर पानी की निकासी के लिए नाली बनाई गई है। जिसमें एक साइड की नाली तो पालिका द्वारा बनवा दी गई है। जबकि दूसरी साइड की नाली को अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया है। अधूरी नाली बनी होने से नाली का पानी आगे नहीं जा पाता है जिससे जल भराव हो जाता है। अधिक पानी बरसने पर उसके घर में पानी भरने लगता है। इस समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका में शिकायत की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जलभराव होने के चलते वह ही नहीं बल्कि मोहल्ले के अन्य लोग भी परेशान हैं। पीड़ित महिला ने जनहित में अधूरी पड़ी नाली को पूरा कराने की मांग एसडीएम से की है।

गांव के लोगों से झगडा कर रहे युवक के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही

जालौन। गांव के लोगों के साथ झगड़ा व मारपीट कर रहे युवक के खिलाफ मौके पर पहुँची पुलिस ने कार्रवाई की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मड़ोरी निवासी सत्यपाल गांव के लोगों के साथ झगड़ा गाली, गलौज कर रहा था। लोगों ने समझाने की कोशिश की तो मारपीट करने लगा। जिसके बाद गांव के लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।

Leave a Comment