रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा एमएल कांवेंट स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें फलदार और पर्यावरण के अनुकूल छायादार वृक्षों को रोपित करते हुए प्रधानमंत्री के एकवृक्ष मां के नाम मुहिम को बल प्रदान किया।
विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के संरक्षक महेश बिलैया ने पर्यावरण संरक्षण पर बल देकर कहा कि यदि हम पर्यावरण को लेकर जागरूक नहीं हुए तो आने वाला समय काफी कठिन होगा। सुनील गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषित करना बंद करें और अपने ग्रह को सुरक्षित करें। उपाध्यक्ष पंकज गर्ग ने कहा कि धरती को बचाने के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी है। पालीथीन जैसे पर्यावरण को प्रदूषित करने वाली वस्तुओं का उपयोग नहीं करें। इस दौरान विद्यालय परिसर में नासा के सहयोग से स्थापित स्पेस लैब का भी अवलोकन किया गया। संचालन प्रांतीय मीडिया प्रभारी पवन कुमार अग्रवाल ने किया। इस मौके पर अनीता माहेश्वरी, सुनीता श्रीवास्तव, कंचन अग्रवाल, रत्नम श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, प्रेमकुमार गुप्ता, गौरव गुप्ता, संतोष पोरवाल, अनुरुद्ध विश्नोई नीटू, राजकुमार सोनी, पीयूष गुप्ता, शिवमोहन अग्रवाल आदि ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
