Delhi news today । देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर में बुधवार को कई स्कूल के परिसरों में बम होने की सूचना से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता समेत दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई और बम की तलाश करना शुरू कर दिया है । खबर लिखे जाने तक तलाश जारी थी।
E mail के माध्यम से मिली जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार को E Mail के माध्यम से दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों में बम होने की सूचना मिली। दिल्ली पुलिस के अनुसार द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल व मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल में बम होने की सूचना ईमेल के माध्यम से मिली।
इस सूचना के बाद अलर्ट हुई पुलिस बम निरोधक रास्ते के साथ मौके पर पहुंची और स्कूल परिसर की गहन तलाशी लेना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने स्कूल परिसरो को खाली करा कर चप्पे चप्पे पर छानबीन करना शुरू कर दिया है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक स्कूल परिसर की सघन तलाशी की जा रही है ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिन स्कूलों में बम का मेल किया गया उनमें
डीपीएस द्वारका
डीपीएस द्वारका
डीपीएस नोएडा
ग्रेटर नोएडा डीपीएस
संस्कृति स्कूल
एमिटी पुष्पविहार
मदर मैरी मयूर विहार
दिल्ली एनसीआर के कई स्कूल एहतियात के तौर पर बंद किए गए।