इंटर कॉलेज के छात्रों को शीतल जल पीने के लिए मिला वाटर कूलर,, भारत विकास परिषद की तरफ से मिला गिफ्ट

Jalaun news today । जालौन नगर में भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज में छात्रों को शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए शैलेंद्र चंसौलिया ने अपने स्वर्गीय माता पिता की स्मृति में वाटर कूलर स्थापित कराया है। जिसका लोकार्पण मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन सचिव विक्रांत खंडेलवाल ने किया।
वाटर कूलर लोकार्पण के मुख्य अतिथि विक्रांत खण्डेलवाल ने कहा कि आज समाज मे बढ़ती वैमनस्यता व दुराव को कम करने के लिए समरसता का मंत्र व्यवहार रूप में उतारने की जरूरत है। संगठन भी जाति, पंथ, भाषा, क्षेत्र आदि के आधार पर न होकर सर्वसमाज के हित में कार्य करे और समाज में बढ़ती दूरियों को मिटाने का कार्य करे। समाज में समरसता लाना हमारी प्राथमिकता में शामिल होना चाहिए। और उन्होंने एक गीत देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें, सूरज हमें रोशनी देता हवा नया जीवन देती। भूख मिटाने को हम सबकी धरती पर होती खेती है, औरों का भी हित हो ऐसा कुछ करना सीखें।। के माध्यम से समाज को प्रेरणादायक संदेश दिया। इस दौरान स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में छात्रों को शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए शैलेंद्र चंसौलिया द्वारा अपने स्वर्गीय माता पिता की स्मृति में उपलब्ध कराए गए वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर नेशनल प्रोजेक्ट सदस्य जीवनराम गुप्ता, अजय इटौरिया, प्रांतीय अध्यक्ष सीपी गुप्ता, भूपेंद्र कंथरिया, प्रबंधक अतुल हर्षे, प्रधानाचार्य नीरज दिवेदी, शाखा अध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश शर्मा, देवेंद्र तिवारी, राजनारायण, चंद्रप्रकाश यादव, गुड्डे, प्रदुम्न दीक्षित, अशोक पांडे, विस्सन सेठ, हरिश्चंद्र यादव डॉ. सुरेश साहनी, मुकेश साहनी, राजीव माहेश्वरी, डॉ. ब्रजेंद्र दुबे, सुशील बाजपेई, त्रिलोकीनाथ गुप्ता, अधिवक्ता उमेश दीक्षित, राजेंद्र अग्रवाल, आभा शर्मा, नैना साहनी, रीता साहनी, मधु पांडेय, प्रेमलता उपाध्याय, गीता पुरवार मौजूद रहे।

जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717

Leave a Comment