लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय में आगामी 23 जनवरी से 28 जनवरी तक आयोजित होने वाले इंटर हॉस्टल कम्पटीशन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तैयारियां करना शुरू कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं। इस संबंध विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि अलग-अलग प्रतियोगिताओं को मुख्यतया तीन भागों सांस्कृतिक, शैक्षिक एवं खेलकूद में रखा गया है जिसमें विश्विद्यालय के दोनों परिसर के समस्त छात्रावासों के अंतवासी सहभागिता करेंगे। इस फेस्ट का उद्घाटन 23 जनवरी, 2023 को सुभाष चन्द्र बोस जयंती के विशिष्ट अवसर पर सुभाष हाल में माननीय कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय प्रो आलोक कुमार राय की ओर से किया जाएगा।
