महिला शिक्षिका को मंहगा पड़ा छात्रा के साथ मारपीट करना,,Bsa ने समाप्त की सेवाएं,,

It was costly for the female teacher to assault her student, BSA terminated her services.

Muzaffarnagar news today। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक शिक्षिका को छोटी सी बच्ची के साथ क्लास रूम में मारपीट करना काफी महंगा पड़ गया।

देखिये पूरी खबर चैनल पर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किसी बात को लेकर झल्लाई शिक्षिका ने छोटी सी बच्ची के साथ काफी मारपीट की बताया जा रहा है कि जब इसका वीडियो बनाया जाने लगा तो शिक्षिका वीडियो बनाने वाले पर ही झल्ला गई और उस से कहा कि और वीडियो बनाओ महिला शिक्षिका द्वारा बच्चे के साथ क्लास रूम में की जा रही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर ने आरोपी महिला शिक्षिका को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर दिया गया है।

Bsa ने जारी किया ये लेटर

फ़िलहाल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बच्ची के साथ मारपीट करने वाली महिला शिक्षिका की सेवा समाप्त कर दी गई है।

Leave a Comment