Jalaun news today । झांसी में आयोजित हुए मंडल स्तरीय युवा उत्सव एवं साइंस मेला में आईटीआई उरई में अध्ययनरत नगर के छात्र व उसके साथियों द्वारा हाइड्रो पावर प्लांट के मॉडल में दूसरा स्थान प्राप्त किया। नगर के लोगों ने छात्र को बधाइयां दीं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पिछले दिनों राजकीय इंटर कॉलेज झांसी में मंडल स्तर पर युवा उत्सव एवं साइंस मेला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने साइंस आधारित मॉडलों का प्रदर्शन किया। इस साइंस मेला में आईटीआई उरई में नगर के मोहल्ला फर्दनवीस निवासी धर्मेंद्र सोनी के बेटे आदित्य सोनी व उनके साथी ध्रुव कुमार साहू, मनोज, महक गौतम, नित्या द्विवेदी ने मिलकर इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के अनुदेशक अजय कुमार निरंजन की निगरानी में हाइड्रो पावर प्लांट (जल विद्युत संयंत्र) का चलित मॉडल प्रस्तुत किया। आदित्य सोनी ने बताया कि इस मॉडल के माध्यम से थर्मल प्लांट में बिजली का उत्पादन और उत्पादित बिजली को किस प्रकार बिजलीघर से घरों तक पहुंचाया जाता है। इसको बखूबी दर्शाया गया है। बताया कि मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में उनके विद्यालय को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। छात्र की इस उपलब्धि पर लोगों ने उसके घर पहुंचकर बधाई दीं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
झांसी में आयोजित साइंस मेले में ITI उरई के छात्रों को मिला दूसरा स्थान,, यह बनाया था मॉडल
uttampukarnews
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews