Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नव कुंडीय रुद्र महायज्ञ में जगद्गुरु शंकराचार्य ने किया भक्तों को सम्बोधित,,

Jagadguru Shankaracharya addressed the devotees in Nav Kundiya Rudra Mahayagya,

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । वनखंडी देवी शक्ति पीठाधीश्वर महंत जमुनादास महाराज के संरक्षण में गूढ़ा न्यामतपुर के पास चल रहे नव कुंडीय रुद्र महायज्ञ में गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अधोक्षजानंद ने भक्तों को संबोधित किया।
श्रीशनि धाम में नावकुण्डीय रूद्र महायज्ञ में गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अधोक्षजानंद ने भक्तों को संबोधित कर कहा कि सनातन धर्म की रक्षा में सभी को तत्पर रहना चाहिए। भारतीय संस्कृति श्रेष्ठ संस्कृति है। इसका सम्मान करें, अपने परिवार में बच्चों को भारतीय संस्कृति से परिचित कराएं। घरों में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम और उनके आदर्शों से भी बच्चों को परिचित कराएं। आज के समय में बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा तो दिलाएं लेकिन अपनी सभ्यता और संस्कृति को न भूलें यह ध्यान रखें। उनहोंने गोपालन की महत्ता को बताते हुए घरों में कम से कम एक गाय का पालन अनिवार्य रूप से करने की बात कही। इसके साथ प्रतिदिन गोग्रास भी निकालने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने मंदिर के पुजारी ब्रजेश महाराज द्वारा शनि धाम पर करवाए जा रहे धार्मिक कार्यक्रमों की सराहना की। इस मौके पर ऋषभदास महाराज, भूपेश बाथम आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment