
Bihar news today । माँ अपने बच्चे को बचाने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाती है। इस बात के प्रमाण बिहार के बाढ़ रेलवे स्टेशन पर देखने को मिले। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाढ़ रेलवे स्टेशन पर पर एक बच्चा खेलते खेलते पटरियों के पास गिर गया ।

उसी समय वहाँ से ट्रेन गुजर रही थी बच्चे की माँ ने बिना समय गवाएं नीचे कूदकर बच्चे को बचा लिया और ट्रेन धड़धड़ाते हुए गुजर गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के बाढ़ रेलवे स्टेशन पर एक माँ अपने छोटे बच्चे को लेकर कहीं जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी समय उसका बेटा प्लेटफार्म और पटरियों को बीच गिर गया। बताया जा रहा है कि जिस समय बच्चा नीचे गिरा उसी समय वहाँ से विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन तेजी से आ रही थीं। जब उस माँ ने देखा तो वह बिना समय गंवाए नीचे कूद गई और बच्चे को समेटकर वहीं लेट गई और ट्रेन धड़धड़ाते हुए गुजर गई।

यह नजारा देख सभी लोगों ने यही कहा कि जाको राखे साइयां मार सके न कोई। स्टेशन पर मौजूद लोग उस माँ को सलाम करते हुए कहा रहे कि माँ अपने बच्चे को बचाने के लिए किसी हद तक गुजर जाती है।