Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सम्भल में हुई घटना के बाद अलर्ट हुआ जालौन प्रशासन,,पुलिस ने पैदल मार्च कर कराया सुरक्षा का एहसास,,मस्जिदों के आसपास की गई निगरानी,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । संभल की घटना के बाद अजमेर शरीफ दरगाह पर आए निचली अदालत के आदेश को लेकर प्रशासन सतर्क है। शुक्रवार को एएसपी के नेतृत्व में एसडीएम, सीओ ने पुलिस फोर्स के साथ नगर की सड़कों पर पैदल मार्च किया इस दौरान मस्जिदों के आसपास भी निगरानी की गई।
संभल में हुई घटना के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसके साथ ही अजमेेर शरीफ दरगाह पर निचली अदालत में जो याचिका स्वीकार की गई है उस पर भी प्रशासन की नजर है। इसी को लेकर शुक्रवार को नगर में जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर तैयार दिखाा। जिसमें एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा, एसडीएम विनय मौर्य, सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेयी व कोतवाल वीरेंद्र कुमार ने पुलिस के साथ नगर की सड़कों पर पैदल मार्च निकाला। इसके बाद पुलिस टीम नगर की प्रमुख तकिया मस्जिद पर पहुंची। जहां टीम ने धर्मगुरुओं से बातचीत की और नगर की गंगा जमुनी संस्कृति पर चर्चा की। इस दौरान शहर काजी मौलाना साबिर ने भी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अफवाह के चक्कर में न आएं और न ही स्वयं किसी भी प्रकार की कोई अफवाह फैलाएं। नासमझी में कोई भी ऐसा कदम न उठाएं जिससे शांति व्यवस्था को खतरा हो। इस दौरान नगर में सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण ढंग से जुमे की नमाज अदा की गई। बाद में एएसपी ने कोतवाली पहुंचकर नगर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ व कोतवाल जानकारी ली और तैयारियों पर विचार किया। अधिकारियों ने नगरवासियों को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। कहा कि अगर कहीं कोई दिक्कत हो तो तुरंत पुलिस व प्रशासन को बताएं और उनकी मदद ले। नगर के माहौल को अगर किसी ने खराब करने का प्रयास तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, एसआई रमेश सिंह, गौरव मिश्रा, अमर सिंह, ओंमकार सिंह आदि मौजूद रहे ।

Leave a Comment