जालौन ब्लॉक प्रमुख ने किया इस जगह बृक्षारोपण,,,

Jalaun news today । एक वृक्ष मां के नाम थीम पर वृक्षारोपण महाअभियान के तहत शनिवार को जालौन के नैनापुर वन ब्लॉक में पौधों का रोपण जालौन ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन की उपस्तिथि में किया गया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी हरिकिशोर शुक्ला के नेतृत्व एवं जालौन ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन की उपस्तिथि में नैनापुर वन ब्लॉक में वृक्षारोपण महाभियान चलाया गया। जिसमें एक वृक्ष मां के नाम थीम पर लोगों को अपनी मां के नाम गांव, कस्बे या नहर में एक-एक वृक्ष रोपने के लिए प्रेरित किया गया। इसी थीम के तहत वन ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन ने हरिशंकरी के पौधे का रोपण अपनी मां के नाम किया।

इस मौके मुबारक अली, अजीत कुमार, परशुराम, महेश आदि मौजूद रहे।

जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717

Leave a Comment