Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के ग्राम विकास गतिविधि योजना में चयनित प्रभात ग्राम पमां में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भूमि सुपोषण योजना के अंतर्गत भूमि पूजन, गोआधारित खेती आदि की जानकारी दी गई। वहीं, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ग्राम विकास गतिविधि योजना के अंतर्गत ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पमां का चयन किया गया है। चयनित गांव में ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ने कहा ग्राम विकास गतिविधि पूरे समाज की गतिविधि है। समाज के साथ मिलकर इस कार्य को आगे बढ़ाना है और समाज के आचरण में परिवर्तन लाना है। हमें संगठित समाज तैयार करना है। समाज आधारित विकास अपने देश का स्वभाव रहा है। विकास के साथ-साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखना है। कल्यान सिंह इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार ने कहा कि हमें अपने साथ मिलकर कार्य करने वालों का समूह खड़ा करना होगा। गांव के विकास में सामूहिक निर्णय पर जोर देना है। उन्होंने कहा कि गतिविधि का परिणाम धीरे-धीरे आता है। धैर्यपूर्वक कार्य करें एवं धैर्य के साथ दृष्टि, दक्षता का विकास करते रहें। भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद के वासुदेव ने कहा कि हमें गोवंश आधारित जैविक खेती को अपनाना होगा। तभी पर्यावरण सुरक्षित रह सकेगा। उन्होंने गोवंश से लाभप्रद खेती और लाभ कमाने के तरीके के बारे में भी बताया। सह जिला कार्यवाह भूपेंद्र कुमार ने कहा कि प्राकृतिक खेती और गोवंश के माध्यम से भी लाभ कमाया जा सकता है। अपने घरों से गोग्रास निकालें। इस दौरान भूमि सुपोषण योजना के अंतर्गत भूमि पूजन साथ ही गोपूजन का कार्यक्रम भी किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने बालरूप सज्जा प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें देवांश ने पहला, शिवन्या व रूकमनि ने दूसरा एवं प्रतिज्ञा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि राकेश पटेल, भूमि विकास समिति के भूपेंद्र, दीपेंद्र, अंशुल, भारत, हरीमोहन, सचिन, विनोद, सुमित, डॉ. जितेंद्र माहेश्वरी, मानवेंद्र, महेश, जगत आदि मौजूद रहे।
जालौन ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन ने किया बच्चों को सम्मानित,, यह था मौका
Jalaun block chief Ramraja Niranjan honored the children, this was the opportunity