(ब्यूरो रिपोर्ट)
Jalaun / Kalpi news today । लोकसभा चुनाव की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा इंतजाम किये जा रहे हैं। सोमवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने घूम-घूमकर पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि पोलिंग बूथों में मतदाताओं की सुविधाओं के लिए व्यवस्था मुकम्मल रहना चाहिए।
सोमवार की दोपहर को उप जिलाधिकारी हेमंत पटेल, सीओ डॉ देवेंद्र कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला के साथ डीएम राजेश कुमार पाण्डेय तथा पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा ने एमएसवी इंटर कालेज कालपी तथा नगर पालिका बालिका इंटर कालेज कालपी आदि स्थानों के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने साथ में चल रहे अधिकारियों को हिदायत दी है कि पोलिंग बूथों में मतदान के पहले बिजली, पानी, सफाई, रोशनी तथा रैंम्प की पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिये। इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता को बर्दास्त नहीं किया जायेगा। पोलिंग बूथ को निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक पोलिंग बूथों में उचित व्यवस्था रहेगी । उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग बूथों मे मतदाताओं की सुविधाओं की किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्र के पोलिंग बूथों का निरंतर भ्रमण किया जायेगा।
Contact for News & Advertisement : 9415795867