Jalaun news today । जालौन नगर में छहपुला के आगे हार जीत की बाजी लगा रहे आधा दर्जन व्यक्तियों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के पास से 23 हजार रुपये, पांच मोबाइल व ताश की गड्डी बरामद की है।
कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र पटेल को सूचना मिली कि छहपुला के आगे बंबी वाले रास्ते पर झाडियों के पास कुछ लोग हार जीत की बाजी लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने एसआई गोविंद सक्सेना को पुलिस फोर्स के साथ मौके पर भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही वहां जुआ खेल रहे लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से पंकज निवासी बाबई, सुभान निवासी सहावनाका, प्रतीप पुरानीनझाई, इस्तियाक भदरेखी, मुरसलीन खानपुर व अजय निवासी औरैया को पकड़ लिया। जबकि कुछ आरोपी से मौके से भाग निकले। पुलिस ने मालफड़ 19 हजार रुपये व पकड़े गए आरोपियों के पास से 3900 रुपये नकद बरामद किए। इसके अलावा पुलिस ने पांच मोबाइल व ताश की गड्डी भी बरामद की है। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।