Jalaun news today । जालौन कोतवाली पुलिस ने नगर के देवनगर चौराहा पर छापामार कार्रवाई करते हुए गांजा समेत युवका को पकड़ा है। युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा के निर्देश पर मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें कोतवाल विमलेश कुमार के नेतृत्व में चौकी प्रभारी दामोदर सिंह ने देवनगर चौराहा स्थित एक दुकान पर छापामार कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई में पुलिस ने बेचने के लिए कागज की पुड़ियों में बंधे रखे गांजा को बरामद किया है। पुलिस ने गांजा बेच रहे उमेश चंद्र उर्फ पिंटू निवासी मुहल्ला काशीनाथ को पकड़ा है। पुलिस ने दुकान से 105 पुड़िया गांजा बरामद किया है। पकड़े गए गांजा का वजन लगभग 490 ग्राम है। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।