Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ट्रांसफर होने के बाद जालौन कोतवाल का हुआ विदाई समारोह,,,

Jalaun news today । जालौन नगर कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार के स्थानांतरण पर कोतवाली स्टॉफ समेत नगर के लोगों ने कोतवाल को फूल मालाएं पहनाकर उन्हें विदाई दी।
कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार ने 19 अगस्त 2023 को स्थानीय कोतवाल में कार्यभार ग्रहण किया था। हाल ही में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. इराज राजा ने जनपद के कई थानों के प्रभारियों को इधर, उधर किया है। इसी क्रम में जालौन कोतवाल विमलेश कुमार को एट कोतवाली भेजा गया है। उनके स्थान पर उरई कोतवाल वीरेंद्र कुमार पटेल को जालौन कोतवाली भेजा गया है।

कोतवाल विमलेश कुमार के स्थानांतरण पर उनका विदाई कार्यक्रम कोतवाली में आयोजित किया गया। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण तो एक प्रक्रिया है। लेकिन कुछ ही अधिकारी होते हैं जिनका कार्यकाल जनता को याद रह जाता है, उनमें से विमलेश कुमार भी हैं। जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि कुछ ही अधिकारी होते हैं जिनकी छवि निर्विवाद अधिकारी के रूप में होती है विमलेश कुमार भी उन्हीं में से एक हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में पुलिस का डर जनता के मन से निकाला है। जाकिर सिद्दीकी ने कहा कि उनका कार्यकाल जालौन कोतवाली क्षेत्र की जनता याद रखेगी। अंत में उपस्थितजनों ने फूल मालाएं पहनाकर उन्हें विदाई दी। वहीं, कोतवाल विमलेश कुमार ने भी नगर की जनता द्वारा उनके कार्यकाल में दिए गए सहयोग कि लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, एसएसआई शीलवंत सिंह, एसआई रमेशचंद्र, राकेश प्रजापति, रामकेश साहू, राजेन्द्र बाथम, देवेश स्वर्णकार, सतेंद्र कुमार, अनिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment