रिपोर्ट बबलू सेंगर

Lucknow news today। जालौन नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने आज राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान नगर की विभिन्न समस्याओं व जनहित से जुड़ी विकास योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की। चेयरमैन प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने उप मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जालौन नगर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति को सुदृढ़ किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि अस्पताल में गंभीर रोगियों के इलाज के लिए वेंटिलेटर, सीटी स्कैन मशीन और अल्ट्रासाउंड मशीन जैसी अत्यावश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। इससे क्षेत्र के मरीजों को आसपास के बड़े शहरों में रेफर करना पड़ता है, जिससे समय और धन की बर्बादी होती है और कई बार आपात स्थिति में जान का खतरा भी हो सकता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने नगर में सड़कों, पेयजल व्यवस्था, जल निकासी, एवं कचरा निस्तारण जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार को लेकर भी प्रस्तावों की जानकारी दी। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि जनहित से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
