रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने नगर में व्याप्त बिजली संकट और विकास कार्यों को लेकर प्रदेश सरकार के नगर विकास, ऊर्जा, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की और एक ज्ञापन भी सौंपा।
कैबिनेट मंत्री से मुलाकात के दौरान पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने बताया गया कि बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित जालौन नगर में बिजली आपूर्ति की स्थिति अत्यंत दयनीय है। लगातार हो रही बिजली कटौती से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, जिसका मुख्य कारण नगर में उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मरों का अभाव और वर्तमान बिजलीघर में स्थान की कमी है। मौजूदा बिजलीघर में बड़े ट्रांसफार्मरों को स्थापित करना संभव नहीं है, जिससे विद्युत आपूर्ति में बार-बार व्यवधान उत्पन्न होता है। ऐसे में बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए एक नए बिजलीघर की आवश्यकता है। जिसमें नई और उच्च क्षमता की मशीनें स्थापित की जाएं। इसके लिए उन्होंने विभाग से स्वीकृति प्रदान करने एवं आवश्यक धनराशि की व्यवस्था कराने की मांग की है। बताया कि पालिका क्षेत्र में कई आवश्यक विकास कार्य अभी भी लंबित हैं। नगर के समग्र विकास के लिए आवश्यक धनराशि भी शीघ्र आवंटित की जाए, जिससे बुनियादी नागरिक सुविधाएं बेहतर हो सकें।






