Jalaun news स्कूल के पहले दिन बच्चों का मंगल तिलक लगाकर किया गया स्वागत,,,

Jalaun news: On the first day of school, children were welcomed by applying Mangal Tilak.

Jalaun news today । डीडी मैमोरियल पब्लिक स्कूल नए शिक्षा सत्र के पहले दिन स्कूल में बच्चों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। शिक्षिकाओं ने मस्तिष्क पर तिलक लगाकर उन्हें नई कक्षा में प्रवेश कराया गया। स्कूल में उनका स्वागत होते देख बच्चे खुश नजर आए।
नए शिक्षा सत्र के पहले दिन डीडी मैमोरियल पब्लिक स्कूल को दुल्हन की तरह सजाया गया था। कक्षाओं के साथ ही आगंतुक कक्ष को रंगोली बनाकर व फूलों से सजाया गया था। विभिन्न रंगों से सजायी गई रंगोली आकर्षण का केंद्र बनी रही। स्कूल में बच्चों के पहुंचने के साथ ही विद्यालय के शिक्षकों द्वारा उन पर पुष्प वर्षा की गर्ठ। इसके साथ ही शिक्षिकाओं ने टीका लगाकर बच्चों को नई कक्षा में प्रवेश कराया। स्कूल में शिक्षकों द्वारा उनका स्वागत होते देख बच्चे खुश नजर आए। बच्चों का पहला दिन विद्यालय में किसी उत्सव से कम नहीं रहा। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका डॉ. संगीता मिश्रा, गौरव तिवारी, कंचन पांडेय, अंशू अवस्थी, मेघा यादव, मंजेश कुशवाहा, शिवांशु द्विवेदी, नीलम आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment